Invalid slider ID or alias.

भीलवाडा-भारत विकास परिषद विवेकानंद की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा।

 

वीरधरा न्यूज। भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत भीलवाड़ा विवेकानंद शाखा की बैठक शास्त्री नगर स्थित भारत विकास परिषद भवन पर संपन्न हुई। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में आगामी मेगा दिव्यांग सहायता व कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर पर चर्चा की गई।
महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगत सिंह, सुभाष, मीरा आजाद शाखाओं के कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र से दिव्यांग बंधुओं को शिविर मे लाकर उपकरण उपलब्ध करवाएंगे। इसके लिए सूची तैयार की जा रही है। प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पूरे जिले की शाखाओं के अध्यक्ष व सचिव से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में दिव्यांग जनों की सूची 30 जनवरी तक तैयार करो प्रेषित करें। शिविर स्वर्गीय मनीष काबरा की प्रथम पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर काबरा के सानिध्य में काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन रामधाम के पीछे आयोजित इस शिविर में श्री काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति का पूरा सहयोग रहेगा। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भी इसमें सहयोग करेगा। विभाग के सहयोग से कृत्रिम हाथ-पैर, केलिपर्स, वाकर, बैसाखियां, छड़ी वितरण किया जाएगा।
शिविर को लेकर संयोजक गिरीश अग्रवाल, आदित्य मानसिंहका एवं मनोज माहेश्वरी है। प्रशासनिक सेवाओं का सहयोग रजनीकांत आचार्य व पंकज अग्रवाल लेंगे।

Don`t copy text!