वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। निंबाहेड़ा ग्रामीण के बिनोता में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नए साल में स्पॉट बिलिंग सुविधा मंगलवार को शुरू कर दी गई है। सहायक अभियंता योगेश पांचाल एवं क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता अभिनव चावला ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत अब बिजली का बिल 2 माह की बजाय हर माह मिलेगा। बिल को दफ्तर में जाकर जमा करने की बजाय ऑन द स्पॉट ही जमा किया जा सकेगा। विधुत विभाग की नयी व्यवस्था के बाद मंगलवार को बिनोता में विभागीय कर्मचारी विजेंद्र, व पप्पू लाल द्वारा स्पॉट बिलिंग मशीन के जरिये कर्मचारी ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग एवं फोटो मशीन की सहायता से तुरंत विद्युत बिल बनाने का कार्य प्रारंभ किया बिल डाउनलोड कर उपभोक्ताओं को सौंपें। इसके बाद उपभोक्ता चाहे तो हाथोहाथ ऑनलाइन या अगले 10 दिनों में विभाग के कैश काउंटर पर
जाकर जमा करवा सकेंगे। निंबाहेड़ा विधुत विभाग कार्यालय के बिनोता में करीब 1270 उपभोक्ता हे जिन्हें ऑन लाइन स्पॉट बिलिंग की जाएगी।