Invalid slider ID or alias.

बिनोता में धर्म ध्वज का जुलूस निकालकर की स्थापना कलश स्थापना 14अप्रैल को होगी।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

 

बिनोता।कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर पर 14अप्रैल 25को होने वाले कलश स्थापना महोत्सव कार्यक्रम को लेकर होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को ध्वज स्थापना कार्यक्रम के साथ हुई।

विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित उमेश शास्त्री जीरण के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वज स्थापना कार्यक्रम चारभुजा मंदिर परिसर में हुआ।

कार्यक्रम व्यवस्था मंडल के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को चार भुजा मंदिर पर पूजा अर्चना कर धर्म ध्वजा पताका का जुलुश बैंड बाजे के साथ ग्रामवासियों की उपस्थिति एवं ज्योतिषाचार्य पंडित उमेश शास्त्री जीरण वालो के सानिध्य में ध्वज का जुलूस निकाला गया।महिला पुरुषों की उपस्थिति में चारभुजा मंदिर से प्रारंभ हुआ सदर बाजार, पाटीदार मोहल्ला होलीथड़ा होता हवा पाटेश्वर महादेव पहुंचा जहां पाटेश्वर महादेव, बजरंगबली की पूजा अर्चना की गई जुलुश पुनः वहां से प्रस्थान कर खाकल देवमंदिर होता हवा खेड़ा पति बाला जी पंहुचा ग्रावासियो की उपस्थिति में पूजा अर्चना की गई। बस स्टैंड के महादेवमंदिर पर भी पूजा अर्चना की गई गांव के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः चारभुजा मंदिर पहुचा

भुजा नाथ की पूजा अर्चना के बाद चार भुजा मंदिर प्रांगण में पंडित शास्त्री द्वारा विधि विधान वैदिक मंत्रोचारण के साथ धर्म ध्वज की स्थापना आयोजन समिति एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई

मंदिर के ओसरा पुजारी नेमीचंद नंदकिशोर परासर परिवार द्वारा आरती कर प्रशाद वितरण किया गया।

Don`t copy text!