वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। आकोला में हिन्दू सनातन धर्म रक्षा संघ, श्री राम सेवा संस्थान गौ शाला एवं संस्कार आश्रम निम्बाहेड़ा के संस्थापक गौ भक्त पण्डित राधेश्याम सुखवाल के सानिध्य में आयोजित 551 तुलसी विवाह कार्यक्रम के तहत तुलसी संग शालिग्राम विवाह में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर आकोला चारभुजा मंदिर से ठाकुर जी की बारात आरंभ हुई जो नगर स्थित सदर बाजार, माली का मंदिर, बस स्टैंड, पीपल चौक, दो खंभे, नीम चौक, रंगीला चौक, छीपो का मंदिर आदि मार्गो से होते हुए गंतव्य स्थान कथा स्थल पटवा वाटिका परिसर पहुंची, जहां बारात का स्वागत किया गया और ठाकुर जी ने तोरण की रस्म अदा की। तत्पश्चात तुलसी संग शालिग्राम विवाह संस्कार में भारतीय वेशभूषा धारण कर 351 जोड़े शामिल हुए। मायरा राठौड़ परिवार खेडिया आकोला से आया।
तुलसी पर सत्येंद्र गौड़- इक्कीस हजार एक सो एक व सालीग्रामजी- उदय लाल छीपा द्वारा इक्कीस हजार एक सो एक रु. एवं समारोह में विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने शिरकत कर एक लाख इक्यावन हजार कि सहयोग राशि प्रदान की। वही सनातन धर्म समाज के लगभग सभी जाती समाज का सयोग रहा। इस दौरान भगवान एवं तुलसा जी को सात फेरे के वचन सुना कर विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया।
इस विवाह समारोह में मायरा को सिख दी एवं पलंग चार, मुंह दिखाई, डेलीपूजन सभी रस्मों के साथ रस्मों का भी निर्वहन किया गया एवं पण्डित राधेश्याम सुखवाल ने शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया। एवं गांव की 81 बहिन बेटियों को साड़ियां ओढ़ाकर महाराज ने सीख दी। एवं गांव के बाहर गाडरियावास ऑयल मिल पर बींदगोठ का कार्यक्रम रामेश्वर मालीवाल द्वारा की गई।
समारोह में गोपाल लाल तेली, राजमल आचार्य, सोहनलाल प्रजापत, सुरेन्द्र मुंडेल, शंकर मालीवाल, दिनेश मालीवाल, बसंती लाल टेलर, शंभूलाल माली, गोवर्धन लाल सुखवाल, अर्जुन लौहार, सोनू छीपा, राकेश पटवा, रोशन पटवा आदि समाज सेवियों का सहयोग रहा।