निम्बाहेड़ा-पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में सॉकर एकेडमी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दी अहम जानकारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। साइबर अपराधों हेतु आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने सॉकर एकेडमी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपराधियों द्वारा भिन्न भिन्न तरीकों से साईबर फ्रॉड की जानकारी साझा कर उनसे बचाव के उपाय की जानकारी दी गई।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में चलाए गए साइबर शील्ड अभियान के तहत डीएसपी निंबाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक सूरज कुमार व पुलिस टीम द्वारा निम्बाहेड़ा नगर स्थित जेपी होटल पर सॉकर एकेडमी के राज्य स्तरीय खेलकर आये खिलाड़ियों एवं महाविद्यालय के करीब 70 छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया।
उन्होंने सुरक्षित पासवर्ड संदिग्ध लिंग से बचाव और साइबर सतर्कता के उपाय साझा किया इस सत्र में छात्रों को साइबर सुरक्षा के महत्व और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी भी दी गई।
पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के विषय में छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि आज साइबर फ़्रॉड काफी अधिक होने लगी है ऐसे में छात्र-छात्राओं अभिभावकों शिक्षकों को जागरूक होने की आवश्यकता है अगर कोई व्यक्ति बैंक के नाम या किसी अधिकारी के नाम से बात कर आपका आधार नंबर ओटीपी या बैंक से संबंधित जानकारी मांग करता है तो आप समझिए कि आपके साथ धोखा होने वाला है। उससे बचाव के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सॉकर एकेडमी के कमलेश ढेलावत, कोच मोहम्मद हुसैन, पेंशनर समाज अध्यक्ष मानमल शर्मा, सुरेश नायक, राजकुमार राजोरा हंसराज जैन, मदन आमेटा, तस्लीम अहमद आदि उपस्थित थे।