वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश शर्मा।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली चितोड़गढ़ थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 7 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 9 जनवरी 2025 को प्रार्थी लियाकत खान निवासी मंगलम वाटिका नियर आईटीआई चित्तौडगढ़ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वाहन हीरो स्पेलण्डर मोटरसाईकिल मेरे नाम पर पंजीकृत है तथा मैंने उक्त वाहन को 7 अगस्त 2024 सांय 5 बजे वाहन को रोडवेज बस स्टेन्ड चित्तौडगढ़ पार्किंग में खडी की थी, मैने करीब 08 बजे आकर देखा तो उक्त मोटरसाईकिल नहीं मिली मोटर साईकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया है मैने मोटरसाईकिल की काफी तलाश की परन्तु नहीं मिली है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
शहर चितौडगढ़ में बढ़ती चोरियों की घटनाओं के रोकथाम एवं खुलासे के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौड़गढ़ सरिता सिंह एवं वृताधिकारी वृत चितौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशानुसार संजीव स्वामी थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ के नेतृत्व में थाना कोतवाली चित्तौडगढ की एक विशेष टीम का गठन किया गया। मामले में चोरी की वारदात के खुलासे के लिये गठित टीम द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेशण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ मोटर साईकिल चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त 1. भूरिया उर्फ महेन्द्र पिता राजु बंजारा उम्र 23 साल निवासी पारी खेडा थाना भुपाल सागर जिला चित्तौडगढ,तथा 2. नारायण लाल पिता कालु बंजारा उम्र 22 साल निवासी देवखेडी थाना पारोली जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर चोरी की 7 मोटर साईकिले बरामद की गई जिनमे से 01 मोटर साईकिल जो प्रकरण की माल मशरूका व अन्य 8 बिना नम्बरी मोटर साईकिले जो अलग अलग स्थानो से चोरी की हुई बरामद की गई। मामले में गिरफ्तार शुदा मुल्जिमाने भुरिया उर्फ महेन्द्र बंजारा व नारायण लाल बंजारा को इमरोजा न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।