Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मानपुरा में 61 गांव की प्रभात फेरिया हरि बोल प्रभात फेरी में हुई शामिल। सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में दिया एकता का संदेश। ‎


वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।

चित्तौड़गढ़। शहर से सटे मानपुरा‎ गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगावतरणं एवं‎ प्रभातफेरी महोत्सव का समापन सोमवार को हुआ। सर्व समाज द्वारा‎ आयोजित इस आयोजन में‎ भागवत कथा का सोपान घनश्याम वैष्णव ‎महाराज ने किया। ‎कुमावत समाज नोहरे में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा भी पूर्ण हुई। जिसमें सभी भक्तों ने महाराज द्वारा बताए गए। जीवन के अनुभव और जीवन को प्रभु के सुमिरन में लीन रहने की शिक्षा दी। ‎सप्त दिवसीय कथा से गांव में भक्तिमय वातावरण रहा। सोमवार को अल सुबह प्रभात फेरियो ने भाग लिया। हरी बोल प्रभात फेरी गांव के नई आबादी‎ महाविद्यालय प्रांगण से कथा स्थल तक ‎निकाली गई। हरिबोल प्रभात फेरी में 61 गांवो की प्रभात फेरिया शामिल हुई। जिसमें महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। प्रभात फेरी गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंची। प्रभात फेरी में ठाकुर श्री बग्गी में विराजमान थे। इस दौरान भक्तो द्वारा गांव के विभिन्न मार्गो में सर्व सामाज द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। फल एवं खाद्य सामग्री भी वितरित की गई । सभी भक्तों द्वारा प्रभु के गीत सुमिरन कर सभी प्रभात फेरिया कथा ‎स्थल पहुंची।‎ कथा के पूर्णावती में श्री सुदामा ‎चरित्र वाचन के साथ कथा‎ विश्राम हुई।‎ पूर्णिमा उद्यापन के उपलक्ष्य में गांव स्थित श्री चारभुजा मंदिर परिसर हवन के साथ पूर्णिमा उद्यापन का भी समापन हुआ। दोपहर सवा बारह बजे कथा स्थल पर श्री घनश्याम ‎वैष्णव महाराज के प्रवचन हुए। लड्डू गोपाल की आरती एवं बाल भोग के बाद सभी भक्तों के प्रसादी का आयोजन किया गया।

कथा के मार्फत से गांव में दिया एकता का सन्देश

सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगावतरणं एवं‎ प्रभात फेरी महोत्सव के तहत कथा वाचक घनश्याम वैष्णव द्वारा कथा सोपान द्वारा बताया कि समाज में जो कुर्तिया और भेदभाव और ऊंच नीच से उठकर सम्पूर्ण गांव को परिवार समझ एक साथ रहने का सन्देश दिया। जिससे गांव में फेल रही भ्रांतियों सम्पूर्ण गांव द्वारा कथा में शामिल होकर दूर की गई। सम्पूर्ण गांव में एकता का सन्देश वितरित हुआ। आयोजन को सफलता पूर्ण करने में समस्त ग्रामवासी एवं सर्व समाज का सम्पूर्ण योगदान रहा।

Don`t copy text!