वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
करौली।अखिल भारतीय श्री जैन रत्न युवक परिषद हिंडौन सिटी द्वारा सामायिक स्वाध्याय के प्रबल प्रेरक पूज्य गुरुदेव 1008 श्री हस्तीमल जी महाराज साहब का 115 जन्म जयंती के अवसर पर 10 वा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रक्तदान कार्यक्रम के बैनर का विमोचन हेमराज गुर्जर एसडीएम हिंडौन सिटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्त दान शिविर के संयोजक मुकेश जैन ने बताया कि आचार्य हस्तीमल जी महाराज की स्मृति में आयोजित किया जा रहा यह दसवां विशाल रक्तदान शिविर है। श्री जैन रत्न युवक परिषद के अध्यक्ष डॉ रीतेश जैन ने बताया कि जैन स्थानक नई मंडी हिंडौन सिटी में दिनांक 19 जनवरी 2025 को इस रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रावक संघ हिंडौन के मंत्री सुमत जैन, अजय जैन, रजत जैन, मनीष आर्य, राजेंद्र जैन एवं नवयुवक मंडल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।