Invalid slider ID or alias.

सिरोही-राष्ट्रीय स्तरीय हेयर, स्कीन व नेल्स स्टाईल प्रतियोगिता में नदीम हुए पुरस्कृत।

वीरधरा न्यूज। आबरोड़@ श्री महावीर चन्द्र


आबूरोड। राष्ट्रीय स्तरीय हेयर, स्कीन व नेल्स की मास्टर क्लास प्रतियोगिता का गुजरत के अहमदाबाद में आयोजन हुआ। प्रतियोगिता मे देश के विभिन्न राज्यो से 200 से ज्यादा प्रतिभागियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे मुख्य अतथि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रर्स मुनमुन दत्ता(बबीता) रही। प्रतियोगिता मे सिरोही जिले के आबूरोड शहर के नदीम खान पुत्र अयूब खान ड्रीम यूनिसेक्स सलून ने हेयर, स्कीन व नेल्स की पांचो प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता। मुख्य अतिथि मुनमुन दत्ता के हाथो से नदीम खान को पुरस्कार व प्रस्सतिपत्र देकर सम्मान किया गया।

Don`t copy text!