Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला स्तरीय स्काउट/गाइड प्रतियोगिता रैली 13 से 17 फरवरी तक।

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 13 से 17 फरवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली की पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि रैली का पंजीकरण कार्य 27 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को निर्देशित किया।
सीओ स्काउट/गाइड दिव्या ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 13 फरवरी से 17 फरवरी, 2025 तक जिला स्तरीय स्काउट गाइड अमृत महोत्सव जम्बूरेट प्रतियोगिता रैली का आयोजन स्काउट वन आवासन मण्डल सवाई माधोपुर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता रैली में शिविर ज्वाल प्रतियोगिता, लोक गीत, लोक नृत्य, झाँकी प्रदर्शन, साहसिक गतिविधि, फूड प्लाजा व विशाल केम्प फायर आदि प्रतियोगिता आयोजित होगी।
स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि उन्होंने स्काउट/गाइड प्रतियोगिता रैली की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रैली मे जिले से लगभग एक हजार स्काउट गाइड भाग लेगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुनेश कुमार, सचिव भूवनेश बाबू सहित जलदाय विभाग, विद्युत विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!