Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-20 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित।

 

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्व शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तत्परता से कार्य करें और सभी पात्रों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों की रैंकिंग कम है, वे अभी से योजना बनाकर अधिक मेहनत के साथ अपनी रैंकिंग सुधारें।
बैठक में जिला कलक्टर ने बीससूत्री कार्यक्रम में जिले के ए श्रेणी मिलने वाले विभागों की सराहना की एवं आगे भी इसी प्रकार प्रगति लाने के निर्देश दिए। वहीं जिन बिन्दुओं में रैंक बी एवं सी मिली उनमें संबंधित बिन्दुओं के प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए रैंक बढाने के लिए के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने रैंकिंग में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्याे के बारे में समीक्षा करते हुए प्रधामंत्री आवास योजना में निर्मित आवासों में विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पीएचईडी विभाग से जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर मनरेगा के तहत रोजगार सृजन, जॉब कार्ड जारी करने, मानव दिवस सृजित करने, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, ग्रामीण आवास, पेयजल, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धों का कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति परिवारों को सहायता, कृषि कनेक्शन, भू खण्ड आवंटन, छात्रवृत्ति सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये समय पर लोगों को लाभान्वित करवाने की बात कहीं।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूप सिंह, अतिरक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भगवान सहाय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, पीएमओं डॉ. अमित गोयल, अतिरिक्त सीएमएचओं डॉ. कैलाश सोनी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!