Invalid slider ID or alias.

रात 1 एक बजे कुछ युवा पहुँचे, कड़ाके की ठंड में जरूरतमन्दो को कम्बले ओढाई।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ऐसे कड़ाके की ठंड जहाँ शाम होने के बाद से ही कोई घर के बाहर निकलने को तैयार नही होता, लेकिन कुछ युवा जो कुछ बदलाव चाहते, लोगों की ऐसे कड़ाके की ठंड में मदद करने निकले और शहर में कई जगह पहुँचे जहाँ जरूरतमंदों को जाकर उनको कम्बल ओढ़कर इस कपकपाती ठंड में मदद की।
चित्रांशी सेवा फाउंडेशन द्वारा शहर में विभिन्न जगहों पर जाकर युवा टीम द्वारा 51 कम्बल रविवार रात को करीब 1 बजे जहां लोगों को जरूरत थी कम्बल ओढ़कर उनकी मदद की।
संस्थान का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Don`t copy text!