Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-ऑन द स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू।

 

वीरधरा न्यूज़। भूपालसाग़र @ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नए साल में स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू कर दी गयी है। नयी व्यवस्था के तहत अब बिजली का बिल 2 माह की बजाय हर माह मिलेगा।  बिल को दफ्तर में जाकर जमा करने की बजाय ऑन द स्पॉट ही जमा किया जा सकेगा।
विधुत विभाग भूपालसागर कार्यालय के सहायक राजस्व अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन ने स्पॉट बिलिंग व्यवस्था हेतु पूरी तैयारियां कर ली है। नयी व्यवस्था के बाद स्पॉट बिलिंग मशीन के ज़रिये कर्मचारी हर माह ऑन द स्पॉट मीटर रीडिंग एवं फोटो मशीन की सहायता से तुरंत विद्युत बिल बनाएँगे और डाउनलोड कर उपभोक्ताओं को सौंपेंगे। इसके बाद उपभोक्ता चाहे तो हाथोहाथ ऑनलाइन या अगले 10 दिनों में विभाग के कैश काउंटर पर जाकर जमा करवा सकेंगे। इससे पूर्व अजमेर डिस्कॉम ने पुराने सिस्टम के डेटा मंगलवार रात को बंद कर दिए है।
भूपालसागर विधुत विभाग कार्यालय ने यह व्यवस्था क्षेत्र के लगभग 21988 घरेलू और व्यावसायिक विधुत उपभोक्ताओं के लिए लागू की है। लगभग 5573 कृर्षि उपभोक्ताओं की बिलिंग पहले की तरह दो महीनो में बिल दिए जाएंगे। साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी मीणा ने बताया कि स्पॉट बिलिंग व्यवस्था के चालू होने के इस माह में तकनीकी समस्याओ के चलते सभी उपभोक्ताओं की बिलो की स्पॉट बिलिंग सभी उपभोक्ताओं के लिए नही हो सकेगी। लेकिन फरवरी से सभी उपभोक्ताओं के लिए शत प्रतिशत स्पॉट बिलिंग होगी। स्पॉट बिलिंग से विधुत उपभोक्ताओं को बिलो से सम्बंधित पूर्व में आने वाली समस्याओं से हाथों हाथ निस्तारण मिलेगा।

Don`t copy text!