कपड़े खुलवा मारपीट करने, गांव में बिन्दोली निकालने का वीडियो वायरल, नामजद केस फिर भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में बदमाशों के होंसले इतने बुलन्द हो गए कि एक बेगुनाह पर चोरी का आरोप लगाते है उसके कपड़े उतरवाए, फिर हाथ पैर बांध खूलेआम मारपीट कि जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, ऐसे आरोपियों के खिलाफ परिवादी ने निकुम्भ थाने में मामला दर्ज करवाया है, बाबजूद इसके अभी तक पुलिस गिरफ़्त से आरोपी दूर है जिससे क्षेत्र में ऐसे आरोपियों से डर का माहौल बना हुआ है।
प्रार्थी मदनलाल डांगी पिता भैरूलाल डांगी निवासी तेजपुरा ने निकुम्भ थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 8 जनवरी सुबह 8 बजे के करीब मेरे भाई किशनलाल डांगी को गजेन्द्र कुमार रायका ने पगारा माइंस पर बुलाया ओर वो वहा पर गया तो जाते ही गजेन्द्र कुमार, बीजल पिता खेमाजी रेबारी, बीजल का लडका, रामलाल पिता शोभालाल रायका इन सब ने हम सलाह होकर किशनलाल के साथ मारपीट की और उसको भैरूलाल और रामलाल रायका ने ट्रेक्टर मे बिठाकर कपडे खोलकर चप्पल की माला पहनाई व रस्सी से हाथ पांव बांध दिया और पीटते पीटते गांव मे घुमाया व बिंदोली निकाली इससे हमारा जातिगत अपमान हुआ। विडियो वायरल कर दिया था जिससे किशनलाल डांगी को मानसिक तनाव हुआ तो इसकी जवाबदेही रहेगी।
रिपोर्ट देकर उचित कार्यवाही कर आरोपियों कि तुरन्त गिरफ्तारी कि मांग की।
डीजल चोरी को लेकर माइंस ऑनर ने भी दी रिपोर्ट
इधर जिस मामले में हमसलाह होकर किशनलाल के साथ बेरहमी से मारपीट की गई उसमे माइंस के ऑनर आशीष धींग निवासी उदयपुर ने निकुम्भ थाने में रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि मेरी माइंस पर डीजल चोरी के मामले में 3 दिन पूर्व किशनलाल के कपड़े उतार मारपीट कर बिन्दोली निकाली, लेकिन मामले में गहराई तक जाने पर पता चला कि बिजल रेबारी पिता खेमा राम रेबारी निवासी तेजपुरा की ढाणी के घर डीजल के ड्रम भरे पड़े मिले, जिससे साफ है कि किशन लाल डांगी निर्दोष है।
रिपोर्ट देकर बिजल रेबारी के खिलाफ ही डीजल चोरी और पूर्व में भी हुए डीजल चोरी और पैसों के घोटाले में भी जांच कर सख्त कार्यवाही कि जाने कि मांग की।
वही माइंस ऑनर आशीष धींग ने ग्रामीणों की नाराजगी के बाद इकरारनामा करते हुए बिजल रेबारी, राकेश रेबारी, गजु रेबारी ओर रामु रेबारी को हमेशा के लिए माइंस से नोकरी से निकाल दिया और आगे कभी ना रखने का समाजजनों व ग्रामीणों से इकरार किया।
मामला दर्ज कर लिया जांच जारी है:
निकुम्भ थाने के एएसआई प्रह्लाद राय ने बताया कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर धारा 127(2), 126(2), ओर 115(2) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपी फरार है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।