करौली-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित।
वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा
धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) धौलपुर के तत्वावधान में आज पीजी कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह के अंतर्गत ‘स्टूडेंट फॉर सेवा’ (SFS) के माध्यम से एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में उतारने का संदेश देना था। कार्यक्रम में जिला संयोजक विकास अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह हमारे समाज की उन्नति और समृद्धि का आधार है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को समाज की रीढ़ बताया है और हमें उनके विचारों को आत्मसात कर स्वच्छ, शिक्षित और प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस आयोजन के संयोजक जतिन अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर की सफाई की गई और छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने न केवल परिसर की स्वच्छता में भागीदारी की, बल्कि इस अभियान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने स्वच्छता को केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक स्तर पर भी अपनाने का संदेश दिया। अरुण चौधरी और सूरज सिंह ने इस दौरान युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, “स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें बताता है कि युवा शक्ति में वह सामर्थ्य है, जो समाज में क्रांति ला सकती है। स्वच्छता को अपनाकर हम स्वच्छ और सुंदर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में एबीवीपी के सभी सदस्यों और उपस्थित प्रतिभागियों ने स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर जिला संयोजक विकास अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक जतिन अग्रवाल, अरुण चौधरी, पीजी कॉलेज इकाई अध्यक्ष सूरज सिंह, श्रीभगवान, दीपू सिंह, सूरज, सुमित कुमार, हरिओम, कृष्णा, हेमंत, चमन गोयल, अंकित सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।