वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे की अंबे माता पहाड़ी पर शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना बिनोता गांव में युवा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को मिलने पर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
मौके पर अंकुश पाराशर, राहुल कुमावत, मिथुन माली, धनराज कुमावत, करण सिंह, सोनू खटीक, रामनिवास कुमावत, विष्णु भांभी सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी पहाड़ी पर पहुंचे आग बुझाने का कार्य किया कार्यकर्ताओं ने पेड़ की हरि टहनियों व मौके पर उपलब्ध पानी की सहायता से आग को बुझाया।