Invalid slider ID or alias.

बेगूं: पालिका चेयरमैन ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना का भौतिक सत्यापन।

 

वीरधरा न्यूज। बेगूं : श्री महेन्द्र धाकड़

बेगूँ। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शनिवार को रेगर बस्ती में भौतिक सत्यापन अभियान चलाया गया।
नायब तहसीलदार कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी विष्णुलाल यादव एवं नगरपालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा ने नगरपालिका स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान निरीक्षण टीम ने उन परिवारों की स्थिति का भी आकलन किया, जिनके मकानों के पट्टे अब तक नहीं बने हैं। ऐसे परिवारों को शीघ्र ही पट्टे बनवाने के निर्देश दिए गए, ताकि योजना का लाभ पात्र परिवारों को मिल सके। अध्यक्ष रंजना शर्मा ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को स्थायी छत प्रदान करना है। रेगर बस्ती में अभियान के तहत पात्र परिवारों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि उन्हें योजना के अंतर्गत घर का लाभ दिया जा सके।

Don`t copy text!