वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। जिला स्तरीय अपीलेट कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत विवादित विलंबित प्रगतिरत आवास राइट ऑफ किए जाने के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एसओपी के अनुसार कैटेगिरी सी में दर्ज प्रकरणों के दस्तावेजों की जांच कर पंचायत समिति को प्रमाण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को 7 दिवस में परीक्षण कर राइट ऑफ की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने समस्त विकास अधिकारियों को आवास प्लस 2.0 पोर्टल नवीन सर्वे में वंचित पात्र परिवारों के नाम जोड़ने के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।