वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़।स्वर्गीय नेमीचंद बम्ब की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र भावेश, मयुर बम्ब एवं वंदेमातरम फाउंडेशन लसड़ावन द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा का आयोजन 12 जनवरी को किया जाएगा।
वंदे मातरम फाउंडेशन लसड़ावन के अध्यक्ष राजेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय श्री नेमीचंद बम्ब की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र भावेश मयुर बम्ब द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) चित्तौड़गढ़ एवं वन्दे मातरम फाउंडेशन लसड़ावन के सहयोग से 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक श्री छगनलाल बम्ब मेमोरियल हॉस्पिटल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लसड़ावन में निःशुल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस जांच व चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद की जांच, ऑपरेशन,कालापानी, नाखुना के ऑपरेशन,आंखों की एलर्जी,आंखों से पानी आना, कम दिखना, जलन, लालपन की जांच, आंखों में सूखापन,सिरदर्द, पर्दे,रेटिना की जांच, चश्में के नम्बर की जांच की जायेगी।
वन्दे मातरम फाउंडेशन लसड़ावन के सचिव भावेश बम्ब ने बताया कि इस शिविर में समस्त रोगियों की जांच, चयनित रोगियों के ऑपरेशन, दवाइयां, नम्बर के चश्मे का वितरण भी निःशुल्क किया जाएगा।