Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-तम्बोलिया में रात्रि चौपाल का आयोजन जिला कलक्टर ने सुने लोगों के अभाव अभियोग निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ की तम्बोलिया ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने एक एक कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उन्होंने 17 ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए।
रात्रि चौपाल में पट्टा पीएम आवास खाद्य सुरक्षा कृषि कनेक्शन किसान सम्मान निधि बिजली आबादी विस्तार अतिक्रमण हटाने सहित सरकारी विभागों से लगभग 55 प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बीडीओ व पंचायत को पंचायत में सड़क निर्माण शमशान विकास कार्य नाली निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत आवेदनों को अग्रेषित भी करवाया।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र विद्यालयों मनरेगा कचरा निस्तारण स्वच्छता कृषि कनेक्शन आदि की स्थिति की समीक्षा की और लैंड सीडिंग ई केवाईसी आदि कार्यों को लंबित नहीं रखने तथा विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया।

मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके करियर को लेकर संवाद भी किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जीवन में अंकों का ज्यादा महत्व ज्यादा नहीं होता हैए सीखने का अधिक महत्व होता है। मेहनत करते रहे जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। नौकरी की तैयारी करने के साथ साथ दूसरा प्लान भी रखे। हर काम का अपना महत्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
इससे पूर्व रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई और उनसे लाभान्वित होने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर एडीएम रावतभाटा विनोद कुमार मल्होत्रा उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया तहसीलदार विवेक गरासिया बीडीओ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी सरपंच धन्नालाल सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!