वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ डेस्क।
प्रतापगढ। ‘मिशन ऑफ होप’ की विचारधारा को लेकर चलने वाली जिले की प्रमुख सारथी सेवा संस्थान की वार्षिक बैठक 9 जनवरी को विजयराघव मंदिर डाक बंगला रोड पर आयोजित हुई। बैठक में वार्षिक लेखा जोखा के साथ आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष आशा टांक ने बताया कि हमारी संस्था का गठन 8 मार्च 2020 को किया गया। बीते वर्षो में संस्था द्वारा मास्क वितरण, वेक्सिनेशन के लिए प्रेरित करना, बालविवाह पर नाटक मंचन, रक्तदान, दीपदान, नशामुक्ति पोस्टर प्रतियोगिता, स्वेटर वितरण, पौधरोपण, बालिक जागरूकता संवाद, नशामुक्ति, परिंडा अभियान, चाइनीज मांजा प्रतिबंध अभियान, स्कूल सामग्री वितरण आदि कई कार्यों के साथ साथ विधानसभा ओर लोकसभा चुनाव में आमजन को जागरूक करते हुए घर घर जाकर संपर्क किया।
सोशल मीडिया पर वीडियो और कविताओं के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया। भविष्य में भी संस्था द्वारा कई जनहित के कार्य किए जायेंगे।
इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष ने नवीन कार्यकारिणी के दायित्व दिए एवम ओपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। नवीन कार्यकरिणी के अंतर्गत प्रीति जोशी को जिला सचिव, रेणुका सिसौदिया सहसचिव ,बेला बंसल जिला महामंत्री, भारती परिहार कोषाध्यक्ष, ज्योति शर्मा जिला उपाध्यक्ष नीलम शेखावत जिला उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष मनीषा जोशी, नगर उपाध्यक्ष ममता त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी पूजा खाटवा, सह मीडिया प्रभारी कविता खटवा, जिला संगठन मंत्री लीला कुमावत, मीना राव, सुधा कुमावत, मंजू खाटवा, सह संगठन मंत्री पद पर ज्योति त्रिवेदी, मोहिनी त्रिवेदी, गंगाबाई, एवम रेखा सोलंकी, सुमित्रा जाट और सुनीता लुहार ने सदस्य के रूप में पद प्राप्त किया।
संरक्षक बसंती देवी और तारा बाई ने सभी को बधाई देते हुए अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करने की बात की।
इस अवसर पर सारथी सेवा संस्थान द्वारा मीडिया बंधुओ का सम्मान किया गया।