वीरधरा न्यूज। भीलवाड़ा@ श्री पंकज पोरवाल।
भीलवाड़ा। श्री निंबार्क सेवा समिति के तत्वाधान में श्री निंबार्क आश्रम गांधीनगर में सांयकाल आरती के पश्चात भगवान के पौष बड़ों का भोग लगाया गया। महंत मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य में भक्तों को पौष बड़े व गेहूं के खीच का प्रसाद वितरण किया गया। ठंड के मौसम को देखते हुए भगवान के विशेष श्रृंगार किया गया। श्री निंबार्क आश्रम में विगत काफी समय से मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 8 बजे से 8.30 बजे तक सात हनुमान चालीसा का पाठ, श्रीराम स्तुति व आरती का कार्यक्रम नियमित चल रहा है। पाठ के पश्चात आज के इस इंटरनेट व मोबाइल के युग में बच्चों को शुरू से संस्कार कैसे दें उस पर भी चर्चा होती है। पाठ में बच्चों की भी उपस्थिति काफी रहती है। श्री निंबार्क सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि समिति द्वारा निर्णय लिया गया की महंत मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य में प्रत्येक मंगलवार को हर मंदिर में ’हनुमान चालीसा पाठ’ की मुहिम को चलाएंगे। पाठ में अधिक से अधिक पुरुष, महिलाएं व बच्चे जुड़ सके ऐसा प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार घीया ने बताया कि उक्त मुहिम के बैनर व पेन ड्राइव का विमोचन भी सभी गणमान्य नागरिकों व भक्तो की उपस्थिति में किया गया।
समिति के कोषाध्यक्ष महेश जाजू ने बताया कि इस अवसर पर समिति के हरिप्रसाद अग्रवाल, अशोक मूंधड़ा, संजीव चिरानिया, लीला राठी, रामकुमार बाहेती, लक्ष्मीनारायण चांडक, हर्ष राठी, चैनरूप कालानी, संजीव राठी, राजू समदानी, बद्रीप्रसाद सोमानी, विनोद ओझा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे। विजयवर्गीय परिवार का विशेष सहयोग रहा।