Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलरो की बैठक ली।

 

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।

रावतभाटा। राजस्थान सरकार के आदेश के बाद राज्य भर में चलाए जा रहे गिव अप अभियान के तहत राशन डीलर द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा को लेकर उपखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी की अध्यक्षता में राशन डीलरो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलरों द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्थान सरकार के अभियान को जल्दी ही अमली जामा पहनाने को लेकर पूरा करने के आदेश दिए जिला रसद अधिकारी जोशी ने डीलरों को गैस ई के वाई सी, राशन कार्ड ई के वाई सी सहित चल रहे गिव अप अभियान के तहत जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन, एक लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय, आयकर दाता, 10 बीघा जमीन या अन्य कोई संसाधन जिससे वह इस स्कीम के तहत अपात्रता रखता है, तो ऐसे व्यक्तियों को बताए और समझाए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे गिव अप अभियान के तहत पूरे जिले में 679 राशन डीलरो की माध्यम से 9-1-2025 तक 1026 राशन कार्ड धारकों के 4364 व्यक्तियों ने स्वयं से फॉर्म भरकर अपना सहमति पत्र खाद्य विभाग को सौंपा है। यह योजना 31 जनवरी 2025 तक चलेगी जिसमें अपात्र व्यक्ति स्वयं से ही खाद्य सामग्री लेना बंद कर दें। अन्यथा जांच होने पर संबंधित व्यक्ति से 27/- प्रति किलो की दर से राशि सरकार द्वारा वसूली जाएगी। इस योजना से खाद्य विभाग के पास पात्र व्यक्तियों के सही आंकड़े एकत्रित हो सके और पात्र व्यक्ति इस योजना के तहत खाद्य सामग्री ले सके।
आगामी दिनों में राशन से संबंधित पात्र व्यक्तियों के लिए साइट खोलेगी जिस पर पात्र व्यक्ति अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सकेगा। साथ ही कार्य के दौरान आ रही परेशानी से राशन डीलरों ने जिला रसद अधिकारी को अवगत करवाया।
इस दौरान राशन डीलर ने जिला रसद अधिकारी को बकाया 7 महीने के कमीशन को लेकर समस्या से अवगत कराया जिस पर रसद अधिकारी जोशी ने राशन डीलर को आश्वस्त करते हुए जल्दी ही कमीशन की राशि उनके खाते में आने की बात कही।
इस दौरान उपखंड अधिकारी महेश गगोरिया, प्रवर्तन अधिकारी इरफान कुरैशी सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के राशन डीलर मौजूद रहे।

Don`t copy text!