Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला कलेक्टर व एसपी ने जनसुनवाई कर थाने एवं उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने गुरुवार को बौंली उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति सभागार के अटल जनसेवा केंद्र पर शिविर आयोजित कर आम जन की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मित्रपुरा पुलिस थाने, उपखंड कार्यालय बौंली का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। पंचायत समिति के दो डीओआईटी कक्ष के अटल जन सेवा केंद्र पर आयोजित शिविर में जिला कलेक्टर के समक्ष आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, नाली का पानी डाइवर्ट कराने, पेयजल की नियमित सप्लाई कराने की समस्याएं बौंली के नागरिकों ने रखी इस पर जिला कलेक्टर ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया एवं शेष प्रकरणों की जांच कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 20 परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई कार्यक्रम में बौंली एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, विकास अधिकारी हेमश्री प्रद्युमन, तहसीलदार रामचंद्र मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, सीडीपीओ पारूल चौधरी, सर्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता संदीप, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!