वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।प्रयागराज के रहने वाले प्रवीण मौर्य पर्यावरण और जंगल में रहने वाले जीव जंतु को बचाने के लिए पूरे देश की साइकिल पर यात्रा कर रहे हैं।
साइकिल पर तिरंगा लगाकर पूरे भारत की यात्रा पर निकले मौर्य के आज सुबह रिठोला पहुंचने पर रिठौलावासीयो और समाजसेवी जयपाल ओड ने भव्य स्वागत किया, साथ में सुनील लोढ़ा विनोद व ग्रामीण मौजूद रहे।
4 माह में 5000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके मौर्य ने बताया उनका इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण व जंगल मे रह रहे जीव जंतुओं को बचाना है।