वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़।एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए सहनवा पंचायत सरपँच भैरूलाल एवं दीपक चतुर्वेदी ग्राम सचिव ग्राम पंचायत सहनवा, पंस. चित्तौड़गढ़, जिला परिषद चित्तौड़गढ़ को परिवादी से 70 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये गये कार्यों के बकाया करीब 7.65 लाख रुपये के बिलों को पास करवाने की एवज में आरोपीगण भैरूलाल सरपंच एवं दीपक चतुर्वेदी ग्राम सचिव ग्राम पंचायत सहनवा द्वारा 70 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपीगण भैरूलाल सरपंच एवं दीपक चतुर्वेदी ग्राम सचिव ग्राम पंचायत सहनवा को परिवादी से 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपीगण से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
इधर इस कार्यवाही से कई ग्राम पंचायतों में जहा सरपंचों की आमजनता से लूट जारी है उनमें भी खलबली मच गई है, एसीबी की ऐसे ही कार्यवाही जारी रही तो ओर भी ऐसे कई भ्रष्ट नेता और अधिकारी एसीबी के चंगुल में आएंगे इस बात से इंकार नही किया जा सकता।