वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ तहसील के उदपुरा ग्राम पंचायत के नरसिंह का गुड्डा गांव में एक मकान बना रहे मकान मालिक ने जब घर बनाते समय कोना कम पड़ गया तो उसकी पूर्ति के लिए उसने पास होकर गुजर रही मुख्य सीसी रोड को ही तुड़वा दिया और निर्माण काम तक शुरू कर दिया।
जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत से कि तो मामले का संज्ञान लेने सरपँच प्रतिनिधि बाबुलाल गुर्जर ओर सचिव मौके पर पहुचे।
सरपँच प्रतिनिधि बाबुलाल गुर्जर का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर हम रतनलाल पिता नंद राम गुर्जर के निर्माणाधीन मकान पर पहुचे ओर वहा जाकर देखा तो ग्रामीणों कि शिकायत अनुसार रोड को तोड़ कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिसमे पंचायत से किसी प्रकार की इजाजत नही ली गई थी, पंचायत ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य रोकने और सड़क को पुनः सही करवाने हेतु नोटिस जारी किया।
इधर ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक ना तो निर्माण कार्य रुका है और ना ही सड़क को सही करवाया जा रहा है जिस पर पंचायत भी ध्यान नही दे रही और यह मुख्य सड़क है जिससे रोड आधा रहकर सकड़ा हो जाने से रोज आने आने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने जल्द समाधान नही होने की दिशा में जिला कलक्ट्रेट पहुच धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।