हिंदुस्तान जिंक कि जहरीली गैस से सुवानिया में हुई फसलें चौपट, तहसीलदार के निर्देश पर पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर भेजी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।हिंदुस्तान जिंक द्वारा छोड़ी गई जहरीली गैस के कारण सुुवानिया ग्राम के काश्तकारों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।
तहसीलदार के आदेश पर हल्का पटवारी बृजेन्द्र गुर्जर ने सुुवानिया सरपंच गोपाल गाड़री और ग्राम के अन्य मौतबीरान काश्तकारों के साथ मिलकर मौका निरीक्षण किया और पाया कि गेंहू, जौ, रजका, मैथी, सरसों, चना, और अफीम की फसलों में लगभग 90% नुकसान हुआ है।
स्थानीय सरपंच गोपाल गाडरी ने बताया कि इस नुकसान के आंकलन के लिए मौका पर्चा बनाया गया और रिपोर्ट पेश की गई है। अब जहरीली गैस से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की अनुशंसा की गई है। यह निरीक्षण एक महत्वपूर्ण कदम है जो किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा।
मौका निरीक्षण के दौरान मौके पर भाजपा पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया, सुुवानिया सरपंच गोपाल गाडरी, पटवारी बृजेंद्र गुर्जर, एसएमसी अध्यक्ष दुर्गा शंकर मेनारिया, रंगलाल मेनारिया, जमनालाल मेनारिया, मांगीलाल मेनारिया, लोकेश मेनारिया, कमलेश मेनारिया रोशनलाल सहित ग्राम के सभी मौतबीरान काश्तकार उपस्थित रहें।