वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर।श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर महासंघ के बैनर तले श्री आदेश्वर तीर्थ राजपुरा कानोड़ में होने वाले आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं कि एक बैठक अहिंसा प्रचार समिति जैन धर्मशाला आसावरा माता में संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित अतिथियों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
निकुंभ निवासी अभिषेक पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा तीर्थ कानोड़ में आगामी 31 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इन कार्यक्रमों में व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं की टीम मेवाड़ क्षेत्र से जाएगी। इसी उद्देश्य को लेकर एक अति आवश्यक बैठक अहिंसा प्रचार समिति जैन धर्मशाला आसावरा माता में रखी गई।
बैठक में मेवाड़ संघ के पदाधिकारी कमलेश जरौली सैनिक भाई जितेंद्र नागोरी सुभाष पिपलिया सुदेश जैन सहित लगभग 90 गांव के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तृत रूप से प्रस्तुत की तथा कार्यकर्ताओं से आवत किया है कि आगामी 31 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें आचार्य श्री का भव्य प्रवेश दीक्षार्थी का वर्षीदान कार्यक्रम दीक्षा कार्यक्रम अंजन साले का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वररगोडा के साथ-साथ प्रतिदिन भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा एवं इस कार्यक्रम को लेकर समस्त कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह है नवकार मंत्र की जय जयकार से एवं प्रभु महावीर की जय जयकार से बैठक संपन्न हुई।