Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की मासिक बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन जैसे दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट पहनना, चौपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना, शराब पीकर, नशा कर वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना आदि नियमों का पालन करना हम सबकी नैतिक एवं मानवीय जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि आमजन को यातायात नियमों की पालना कराने हेतु यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा उनकी समझाईश के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही भी अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं महाविद्यालयों में बच्चों को सड़क पर सुरक्षित कैसे वाहन चलाए इसके लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। रैली निकाली जाए, वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों के प्रति समझाईश की जाए। वहीं जिला कलक्टर ने स्पीड ब्रेकर पर रिफलेक्टर सहित जेबरा कलर करवाने के निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने गत 1 जनवरी, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक हुए वाहन दुर्घटनाओं में मृत्यु व उसके कारण के साथ-साथ अन्य वाहन दुर्घटनाओं के मानवीय व सड़क निर्माण दोष की जानकारी संबंधित थानाधिकारी द्वारा प्राप्त कर जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए है।
उन्होंने इस दौरान सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को यातायात नियमों पर आधारित लघु फिल्म बच्चों को दिखाने के निर्देश मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को दिए है। उन्होंने इस दौरान वाहन चालकों में दृष्टि दोष दूर करने के लिए आई कैम्प लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा तथा जिला परिवहन अधिकारी पी.आर. मीणा को दिए है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!