वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ने अवगत कराया कि जिले में 7 मोबाईल यूनिट 1962 कॉल सेन्टर के तहत संचालित है। जिनके माध्यम से घर बैठे पशुपालको को पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। परन्तु 1 जनवरी 2025 से ये मोबाईल यूनिट हाईब्रिड मोड पर संचालित है अर्थात् मोबाईल यूनिट द्वारा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार उन ग्रामो मे शिविरो का आयोजन किया जावेगा। जहां राजकीय पशु चिकित्सा संस्था स्वीकृत नही है अथवा स्टॉफ के अभाव मे अक्रियाशील है। 9 जनवरी 2025 द्वारा ग्राम दोबडा खुर्द (सूरवाल), बैराडा (बामनवास), ढाय (गंगापुर सिटी), झोंपडा (चौथ का बरवाडा), उदगांव (बौली), कोसरा (खण्डार), दौनायचा (मलारना डूंगर) शिविरो का आयोजन किया जावेगा। अतः पशुपालको से अनुरोध है कि अधिक से अधिक शिविरों मे भाग लेते हुए बीमार पशुओ का उपचार कराये साथ ही सरकार द्वारा संचालित मंगला पशु बीमा योजना, जो कि पूर्णतः निशुल्क है मे अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करों।