Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-साइबर जागरूकता अभियान के तहत स्कूल में दिए साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। जिले की साइबर सेल व साइबर थाना पुलिस ने शहर के स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम को रोकने व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साइबर शील्ड अभियान के तहत स्कूलों में कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए सभी जिलों में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले की साइबर सैल और साइबर थाना को निर्देश दिए गए हैं, कि सभी स्कूल कॉलेज में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाए और सभी को साइबर फ्रॉड के बारे में सोशल मीडिया एवं अन्य फ्रॉड के बारे में जागरूक किया जाए। इसी के तहत बुधवार को साइबर सेल व साइबर थाना के जवानों द्वारा जिले के शेखावाटी साईंस एकेडमी चितौड़गढ़ में बालकों को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के प्रिंसिपल अनिरुद्ध वत्स, निदेशक मुकेश जाखड़ एवं कोऑर्डिनेटर वी एस चौहान, लेखा अधिकारी अनिल पायक के साथ-साथ सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं को साइबर जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया। जिसमें 800 विद्यार्थियों, 50 स्कूल के शिक्षक साइबर जागरूकता अभियान में शामिल हुए। टीम ने फ्रॉड होने के तरीके एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया, वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड, फेसबुक सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती, फर्जी लोन एप, टेलीग्राम चैनल / वर्क फ्रॉम होम फ्राड, गुगल पर डाले फर्जी हेल्प लाइन नंबर, गुगल पर सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट, वीडियो कॉल फ्राड, फर्जी फोन कॉल फ्राड, आनलाइन खरीददारी, आनलाइन बिक्री, स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन, एनिडेस्क आदि से फ्राड, क्रेडिट कार्ड फ्राड, SMS फारवर्डर / APK फाइल से फ्राड कार्ड स्कीमिंड डिवाइस / कार्ड बदलना,चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी,फर्जी फेसबुक / सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर,जीवन साथी / डेटिंग ऐप से फ्राड,शहरों/ गावों मे घूमकर धोखाधडी फेक नोटिस / दस्तावेज से सावधानी के बारे में अलग-अलग तरीके से डिटेल में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बताया।
अभियान के तहत साइबर फ्रॉड की जानकारी साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कानि. रामावतार, रामनरेश, रामनिवास, मनीष व कांता सुखवाल द्वारा साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी व साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताएं व सभी स्टूडेंट को बताया कि जानकारी सभी अपने मिलने वाले अपने परिवारजन अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करें, जिससे कि साइबर फ्रॉड से बचा जा सके। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज कराए या cybercrime.gov.in पर तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए।

Don`t copy text!