Invalid slider ID or alias.

आकोला में श्रदालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, संस्कार भागवत का शुभारंभ हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। सामुहिक 551 तुलसी सालिग्राम विवाह एवं संस्कार भागवत का आयोजन को लेकर बुधवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। विश्व हिन्दू सनातन धर्म रक्षा संघ व श्री राम सेवा संस्थान गौ शाला एव संस्कार आश्रम निंबाहेड़ा के संस्थापक गौ भक्त पण्डित संत राधेश्याम सुखवाल के सानिध्य में सैकड़ो महिला- पुरूषों गौभक्तों, श्रदालुओं ने कलश यात्रा चारभुजा मंदिर से प्रारंभ हुई जो बैंड बाजा- डीजे के साथ मुख्य मार्ग अखाड़ा चौक, मालियो का मंदिर, बुनकर मोहल्ला, नीम चौक, रंगीला चौक होते हुए कलश यात्रा का जुलुस गंतव्य स्थान पटवा समाज वाटिका में पहुंचे। यहां वाटिका में विश्व हिन्दू सनातन धर्म रक्षा संघ व श्री राम सेवा संस्थान गौ शाला एव संस्कार आश्रम निंबाहेड़ा के संस्थापक गौ भक्त पण्डित संत राधेश्याम सुखवाल द्वारा संस्कार भागवत का आयोजन हुआ।अंत में प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Don`t copy text!