Invalid slider ID or alias.

डूंगला-बार एसोसिएशन डुंगला का शपथग्रहण समारोह 11 को, तैयारियों को लेकर बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डुंगला। जिला चित्तौड़गढ़, बार एसोसिएशन डुंगला की अति आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमे नवीन पदाधिकारीयों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर होने वाली तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी अधिवक्तागण को कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई।
दुर्गेश जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन डुंगला ने बताया कि डुंगला में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीपति एवं वर्तमान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य रामचंद्र सिंह झाला, सहकारिता एवं नागरिक उड़्यन मंत्री गौतम दक तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेंद्र सिंह सिसोदिया, सीजेएम संतोष बेरवा एवं डूंगला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लोचन खिडिया, सुंदर लाल खारोल, सुरेंद्र कुमार सोनी, ममता मेनारिया, मुकेश जाट सहित न्यायिक अधिकारी तथा बार काउंसिल आफ राजस्थान के मेंबर राव रतन सिंह एवं चित्तौड़गढ़, उदयपुर, निंबाहेड़ा मंडफिया बड़ी सादड़ी के बार पदाधिकारी तथा अधिवक्ताओ के साथ कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
निर्वाचित सचिव धीरज मेहता द्वारा कार्यकारिणी के विस्तार के बारे में बताया गया कि उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह शक्तावत, पुस्तकालय सचिव प्रहलाद शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश मेनारिया, सहसचिव किरण दानी तथा पुस्तकालय सहसचिव रविन्द्र खारोल को मनोनीत किया गया, उक्त सभी पदाधिकारी की शपथ 11 को होगी।
साथ ही ग्राम बिलोदा में असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार को लेकर बार एसोसिएशन डुंगला ने भारी आक्रोश व्यक्त करते हुवे सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राष्ट्रीय पक्षी के शिकार करने वाले व्यक्तियों की पैरवी कोई अधिवक्ता सदस्य नही करेगा तथा उपखंड अधिकारी महोदय डूंगला को ग्राम वासी बिलोदा के द्वारा दिए जाने वाले ज्ञापन का सभी बार सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया।
बैठक में समस्त बार सदस्य उपस्थित रहे।

Don`t copy text!