वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
माउंट आबू। इसके साथ ही खुले मैदानों, पार्कों एवं वाहनों पर बर्फ की परत जम गई। माउंटआबू घूमने आए पर्यटक इस मौसम को एंजॉय कर रहे है।
मौसम में सोमवार शाम से ही बदलाव का असर देखने को मिला। रातभर ठंडी हवाएं चलने से सवेरे शीतलहर का असर रहा। माउंटआबू में पोलोग्राउंड, देलवाड़ा, अचलगढ एवं गुरुशिखर सहित होटलों के गार्डनों, खुले खेतों में पेड़-पौधों, घास एवं पार्किंग स्थलों पर खड़े वाहनों में बर्फ की चादर बिछ गई। सवेरे जब पर्यटक अपने रूम से बाहर आए एवं ये नजारा देखा तो वे बहुत खुश नजर आए। ऐसे ही पंजाब से आए पर्यटक दंपति ने बताया कि कल शाम को ही माउंट आबू पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सनसेट प्वाइंट एवं नक्कीलेक में बोटिंग की थी। दोनों ही जगह बहुत खूबसूरत है। आज यहां जमी बर्फ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।