वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। अर्हता 1 जनवरी 2025 के सन्दर्भ में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 को किया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सन्दर्भ में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें मतदाता सूची में मतदाताओं की जानकारी देते हुए निर्वाचन संबंधित विभिन्न प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के लिए आग्रह किया गया।