वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आर. एन. टी. पी. जी. कॉलेज में महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान के 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. वसीम खान ने 65 वीं बार रक्तदान कर जिले के सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तवीर बने। संस्था सचिव नीमा खान ने बताया कि विगत 17 वर्षों से वर्ष में 2 बार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी, स्टॉफगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक बढ-चढ कर हिस्सा लेते हैं। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान ने 65 वीं बार, पत्नी नीमा खान ने 25 वी बार, पुत्र सीजेन वसीम खान, भाई साहिल खान, इमरान खान, भांजे शाहिद खान, अमन खान, फिरोज खान के साथ रक्तदान कर किया। शिविर में 204 यूनिट रक्तदान हुआ। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके महाविद्यालय के 52 विद्यार्थियों हसन नूर, निखिल बैरागी, दीपेन्द्र कुशवाहा, नवीन चौहान, भगवती आचार्य, अल्जार शैख, प्रकाश आचार्य, कुन्दन सोलंकी आदि ने पहली बार रक्तदान कर रक्तवीर बने। डॉ. खान परिवार के 18 सदस्यों ने रक्तदान किया। आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के टीम लीडर डॉ. भागचन्द रेगर के नेतृत्व में 13 मेडिकल सदस्यों एवं चित्तौडगढ राजकीय चिकित्सालय के डॉ. अनिल सैनी व महेश गढवाल के नेतृत्व में 8 मेडिकल सदस्यों की टीम की देखरेख में रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं को आर. एन. टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की तरफ से प्रमाण पत्र एवं उपहार वितरित किये गये। एनएसएस आरआसी प्रभारी एच.एल. अहीर ने बताया कि महाविद्यालय की 48 छात्राओं के साथ दीक्षा वुमेन क्लब की 16 महिलाओं, एनसीसी के 53 केडेट ने, रोबिनहुड आर्मी के 12, रोवर रेंजर स्काउटिंग के 5 स्वयंसेवकों ने, कपासन पुलिस उपअधीक्षक हरजीलाल यादव, संस्था कोषाध्यक्ष गौरव त्यागी के नेतृत्व में आरएनटी विधि एवं बी.एड. चित्तौडगढ के 25 विद्यार्थियों, विवेकानन्द कॉलेज डबोक से मनोज जारोली एवं 20 विद्यार्थियों ने, विवेकानन्द कॉलेज घाटोल से फिरोज खान ने, एनएसएस, रेड रिबन क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया। साथ ही इस अवसर पर हाजी हसन खान, अनिल चण्डालिया, सी.पी. सिरोया, लॉयन्स क्लब, रक्त मित्र मंडल, केम्पस क्लब एवं आर. एन. टी. ग्रुप ऑफ कॉलेजेज तथा कपासन नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों नें रक्तदान किया। शिविर में सेवानिवृत इंजीनियर ए. आर. खान, कपासन नगर पालिका उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली, लॉयन राकेश सौमानी, लॉयन ओ. पी. माहेश्वरी, रक्तमित्र मंडल के अरूण बाबेल, लॉयन के एल सौमानी, लॉयन दामोदर सौमानी, लॉयन रवीन्द्र सौमानी, लॉयन नवीन कमल न्याती, लॉयन ओ. पी. सौमानी, लॉयन राहुल जैन, गायत्री देवी सौमानी, मंजुला सौमानी, स्काउट गाइड स्थानीय संघ कपासन सहसचिव सत्यनारायण सौमानी, स्काउटर लक्ष्मीलाल आचार्य, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र सौमानी ने रक्तदान में सहयोग प्रदान किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस. एन. ए. जाफरी ने बताया कि प्रबन्ध निदेशक के विदेश यात्रा कर लौटने पर सीजेन खान के नेतृत्व में भव्य भावभीना स्वागत किया गया। जिसमें अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा, कृषि डीन प्रो. एल. के. दशोरा, एडमिन निदेशक कृष्णा चाष्टा, निदेशक एडमिशन डॉ. रामसिंह चुण्डावत, कृषि निदेशक डॉ. सुनील शर्मा, बी. एड. प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल सहभागिता निभाई।