वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। शहर के नजदीक मानपुरा क्षेत्र में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगावतरणं एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समस्त मानपुरा ग्रामवासी सर्व समाज द्वारा किया जा रहा है।
भागवत वक्ता श्री घनश्याम वैष्णव महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।
आयोजन कर्ता ने बताया कि मानपुरा के कुमावत समाज के नोहरे में समस्त ग्रामवासी द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगावतरणं का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन सोमवार से शुरू होकर 13 जनवरी तक जारी रहेगा। कथा का आयोजन शाम 7.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगा। सोमवार को सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नई आबादी महादेव मंदिर से भागवत कथा स्थल तक निकाली गई। शोभायात्रा में सर्व समाज महिलाओं द्वारा 101 कलश लिये गए। सभी महिलाओं ने पूर्णिमा उद्यापन को लेकर कलश लिये गए। शोभायात्रा में बैंडबाजा से भगवान के भजन चल रहे थे। महिलाओ ने आनंद के साथ शोभायात्रा एवं कलशोत्स्व में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गांव चारभुजा नाथ मंदिर से ठाकुर जी का विग्रह एवं श्रीमद भगवद कथा को कथा स्थल तक गाजेबाजे के साथ लाया गया। सभी महिलाओ ने लाल चूंदड़ की साड़ी पहनकर शोभायात्रा में भाग लिया।
यह रहेंगे 8 दिवसीय कथा आयोजन
सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को श्री ध्रुव चरित्र के बारे में वर्णन किया जाएगा। इसी तरह 8 जनवरी को श्री नरसिंह अवतार चरित्र वर्णन, 9 जनवरी को वामन अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव और श्री राम जन्मोत्सव, 10 जनवरी को बाल लीला, माखन चोरी और गोवर्धन पूजा, 11जनवरी को श्री रुकमणि विवाह महोत्सव और महा रासलीला का आयोजन होगा। अंतिम दिन 12 जनवरी को श्री सुदामा चरित्र कथा, कथा विश्राम होगी।
वहीं 13 जनवरी को गांव में दूसरी हरि बोल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। पूर्णिमा उद्यापन सुबह 9.30 बजे से आरंभ होगा। दोपहर सवा बारह बजे कथा वाचक श्री घनश्याम वैष्णव महाराज द्वारा प्रवचन होंगे। हवन पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद के साथ आयोजन की पूर्णावती होगी।