वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
रावतभाटा। अभिभाशक संघ रावतभाटा की ओर से एनपीसीआईएल की आरआर साइट के सीएसआर के अधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह का शुभारंभ एनपीसीआईएल के सीएसआर के प्रभारी एसके गुप्ता और केजी पंवार ने किया। अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सीएसआर के अधिकारी न्यायालय परिसर में सामाजिक सरोकार के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने आए थे।
इस दौरान उनका पुस्तकालय भवन में हुए समारोह में स्वागत किया गया। अभिभाषक संघ ने न्यायालय परिसर में पक्का शेड (लिटिगेंट शेड) बनाने के साथ वकीलों के लिए चैम्बर बनाने को लेकर मांग रखी।
समारोह को संबोधित करते हुए सीएसआर के प्रभारी एसके गुप्ता ने कहा कि रावतभाटा क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के तहत जनहित के कार्य प्रगतिरत है। आगे ओर भी जनहित के लिए कई कार्य किए जाएंगे। उन्होंने न्यायालय परिसर में चल रहे कार्यों के साथ ही पक्षकारों के बैठने के लिए पक्का षेड बनाने के साथ वकीलों के लिए चैम्बर बनाने का आष्वासन दिया।
अध्यक्षता करते हुए अभिभाशक संघ के महासचिव प्रदीप बीलू ने कहा कि कोर्ट में आने वाले पक्षकारों को परिसर में बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए हम प्रयारसत है। सामाजिक सरोकार के तहत आगे भी अन्य कार्य कराए जाएंगे, इसके लिए बार अधिकारियों से सीधे संपर्क में है। समारोह का संचालन अभिभाशक संघ के संरक्षक बाबूराम देराश्री ने किया। मुख्य संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता एचएन षर्मा ने अपने अनुभव साझा किए।
समारोह के दौरान एडवोकेट लालचन्द्र प्रजापत, अधिवक्ता अर्जुन सिंह, अधिवक्ता बलवीर सिंह जादौन, अधिवक्ता अनिल षर्मा, अधिवक्ता पराग त्रिपाठी, अधिवक्ता रईस अहमद मंसूरी, अधिवक्ता राहुल जैन, अधिवक्ता जान मोहम्मद शेख, अधिवक्ता विजय अटवाल, अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह चुंडावत, विषाल सिंह जादौन, पुखराज सिंह रावत समेत अन्य उपस्थित थे।