Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-मनकेश्वर महादेव को लगाया पौष बड़ों का भोग।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास‌@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। नगर पालिका क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड रोड पर बालाजी बिहार में मनकामेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को कॉलोनी वासियों के जन सहयोग से पौष बड़े का कार्यक्रम किया गया जिसमें महिलाओं ने भजन कीर्तन नृत्य करके भगवान की आराधना की उसके पश्चात मनकामेश्वर मंदिर की कमेटी ने बड़े और मालपुआ का भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी वितरित की। महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के संयोजक ओम प्रकाश साहू राजेश शर्मा सत्यनारायण शर्मा कमलेश शर्मा केशव जाट मुकेश जैन सुरेंद्र सिंह संतोष मीणा विष्णु शर्मा, तेज कंवर राठौड़ प्रीतम मीणा मनीषा जैन ममता अग्रवाल सोना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!