वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।।साइबर जागरूकता को लेकर भूपालसागर कस्बे में ग्राम पंचायत में रविवार साय काल को व्यापारीयो की बैठक ली।
कपासन डीवाईएसपी हरजीलाल यादव कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक मे आम नागरिकों को साइबर अपराध कानून संबंधी जानकारी दी गई। कपासन डीवाईएसपी हरजीलाल यादव ने आम नागरिकों को साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर ठगी हेतु प्रयुक्त विभिन्न तरीको जैसे -डिजिटल अरेस्ट, ई-ट्रेडिंग, साइबर स्लेवरी, सोशल मीडिया से संबंधित जागरूकता, डेटिंग एप्प व साईट, फॉईनेस / बैकिंग फॉर्ड, आयकर धोखाधड़ी, फर्जी लोन एप्प, ऑनलाईन रोजगार, ऑनलाईन गैमिंग, अनचाहे कॉल, साइबर बुलिंग / स्टॉकिंग, ऑनलाईन सेक्सटॉर्शन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। आम नागरिकों को साइबर अपराधियों से बिना डरे निःसंकोच उनकी शिकायत अपने नजदीकी थाना पर दर्ज करवाने अथवा ऑनलाईन पोर्टल cyberpolice.nic.in/ पर या 1930 पर करवाने हेतु समझाईश की गई।
इस मौके पर एसआई भंवर लाल मीणा, हेड कांस्टेबल पुष्पेन्द्र सिंह, सरपंच प्यार चंद भील, व्यापार मण्डल अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपसरपंच विजय अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य सुरेश गाडरी, अशोक चपलोत, भगवान लाल प्रजापत, राजेन्द्र साहु, रोनक सोनी, नारायण नाथ योगी, कालुराम प्रजापत, बालुराम जाट, जयंत सेन, देवी लाल माली, निर्भय सिंह चुंडावत, विकास जयसवाल मुकेश सालवी, रोजगार सचिव गजेन्द्र टांक, पत्रकार अरविंद गर्ग, हरीश पालीवाल, धनश्याम विजयवर्गीय, आशीष कोदली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।