Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर में शान्ति समिति की बैठक डीवाईएसपी की उपस्थिति में सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। पुलिस थाना परिसर भूपालसागर में डीवाईएसपी हरजीलाल यादव थानाप्रभारी तुलसीराम आचार्य की मौजूदगी में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग सोच समझकर करे। इसका गलत इस्तेमाल समाज व राष्ट्र के लिए हानिकारक हो सकता है। भूपालसागर में शांति व भाईचारे की भावना का प्रतीक रहा है। कपासन डीवाईएसपी ने चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए कहा कि जहां भी डिपी लग रही हे उन किसानो से मिले ओर जानकारी देवे ओर पुलिस को आमजन का सहयोग जरूरी है। बैठक में कस्बे की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। कस्बे में कोई भी अनजान व्यक्ति नजर आये तो उसको चिन्हीत करके पुलिस को सुचना देवे।
इस मौके पर सरपंच प्यार चंद भील, वरिष्ठ सदस्य बलवंत सिंह ओस्तवाल, उप सरपंच विजय अग्रवाल, वार्ड पंच अशोक चपलोत, पंचायत समिति सदस्य सुरेश गाडरी, कांकरवा सरपंच प्रतिनिधि कर्नल सिंह चौहान, रोनक सोनी, बालुराम जाट, बाबुदीन रंगरेज, अजगर अली, रतन सिंह, अरविंद दाधीच, लादु माली, पत्रकार अरविंद गर्ग पुलिस थाने का जाप्ता मोजूद रहा तथा समस्त सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षा दल, मौजूद रहे। कांकरवा, जाशमा , रावतिया, बुल , बबराणा, पारी, मटुनिया आदि गांव के सीएलजी मेम्बर मोजुद थे।

Don`t copy text!