Invalid slider ID or alias.

खेलों से रचनात्मकता ओर अनुशासन को बढ़ावा मिलता है: विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। खेलों से रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है तथा खेल भाषायी विकास में सहायक होते है। खेलो में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खिलाड़ियो में अनुशासन बढ़ता है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शनिवार को शहर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी बेडमिन्टन हाॅल में मेवाड़ स्पोर्टस अकादमी व हिन्दुस्तान स्पोर्टस के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय ओपन बेडमिन्टन प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियो व खेलप्रेमियो को सम्बोधित कर रहे थे।

आयोजक योगेन्द्रसिंह राणावत व राहुल अग्रवाल ने बताया की ओपन बेडमिन्टन प्रतियोगिता में चित्तौडगढ़, उदयपुर, डुंगरपुर व भीलवाड़ा जिले की पुरूष व महिला वर्ग की टीमें भाग ले रही है जो चार दिवस तक अपने खेल कौशल का परिचय देंगी। उदघाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा अतिथियो का माल्यार्पण व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। उदघाटन मेच अण्डर 13 व अण्डर 15 महिला व पुरूष वर्ग के मेच में विधायक आक्या ने खिलाड़ियो से परिचय लेकर खेलो का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व महामंत्री अनिल ईनाणी, जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष शेलेन्द्र झंवर, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, राजन माली थे। संचालन पारस टेलर ने किया।
इस अवसर पर कोच हरीश सालवी भीलवाड़ा, गिरीश शर्मा, चावण्डसिंह उदयपुर, नारायणलाल, यशवंतसिंह, अर्पित अग्रवाल, मानवेन्द्रसिंह, शुभम कोठारी, सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेेमी उपस्थित थे।

Don`t copy text!