वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सशक्त युवा सशक्त समाज प्रयास संस्था द्वारा युवाओं में वैज्ञानिक सोच एवं खेल भावना विकसित करने की उद्देश्य है दिनांक दो एवं 3 जनवरी 2025 को ग्रामीण खेलकूद क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता एवं युवा सम्मेलन का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटियावली में किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र गुप्ता सलाहकार प्रयास ने शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से युवाओं में अनेक प्रतिभाएं विकसित होने के साथ ही उनका मानसिक और शारीरिक विकास होता है। सभी की मजबूत आर्थिक स्थिति और बेहतर जीवन के लिए युवाओं को अपना तकनीकी ज्ञान और वैज्ञानिक सोच का विकास करना होगा।
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में यशोदा देवी कुमावत सरपंच घटियावली, सहायक परियोजना अधिकारी योगेश कुमार शर्मा, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी गोस्वामी, पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत, दीनदयाल उपाध्याय प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटियावली, मनीष कुमार मंगोलिया शाखा प्रबंधक राजस्थान बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चित्तौड़गढ़ ने विचार व्यक्त करते हुए सभी को विजय होने और निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं प्रदान की है।
इस आयोजन के समापन समारोह में खिलाड़ियों सहित सेकड़ो ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने भाग लिया।
समापन के अवसर पर डॉ नरेंद्र गुप्ता, उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी गोस्वामी, जेईएन प्रशांत कुमार सिंह, एएसआई रणजीत सिंह ने क्रिकेट में विजेता टीम माताजी कि ओरडी ओर उपविजेता टीम खेड़ी चारणान, कब्बडी में पुरुष विजेता टीम घटियावली सहित अन्य विजेता उपविजेता टीमो को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इन प्रतियोगिताओं का संचालन वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक जितेंद्र सिंह शक्तावत, विनोद सोमानी, गिरिराज सोमानी ने किया।
सतपाल सिंह, रविकुमार वैष्णव सहित अन्य ग्रामीणों ने सेवाए प्रदान की।
प्रयास सेक्टर से रामचन्द भील व माधवलाल ने सभी का आभार प्रकट किया।