वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़। रक्तदान महादान है, प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे उसका स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है साथ ही दान किया रक्त अनेको की जिंदगी बचाने में सहायक होता है। विधायक चंद्रभानसिह आक्या शुक्रवार को ग्राम पंचायत नगरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जरखेडा में शहीद राधेश्याम गुर्जर की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने शहीद राधेश्याम गुर्जर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की।
पूर्व सरपंच नारायण गुर्जर ने बताया कि प्रातः 9 बजे से अपरांह 3 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 101 व्यक्तियो ने रक्तदान कर पुनित कार्य में अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर सरपंच देवकिशन रेगर, गणपतसिंह, चंपालाल गुर्जर, पुष्कर श्रीमाली, पुरण कीर, टीम जीवनदाता सदस्य चंद्रप्रकाश कीर, पृथ्वीराज कीर, श्रीलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।