वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक परिसर में एसएचजी के सदस्यों के साथ एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाबार्ड से डीडीएम रायसेम से सारिका गुप्ता, उप रजिस्टार दीपिका गगड़ सहित राजीविका की महिला सदस्य उपस्थित थी ।
चित्तौड़गढ़ नाबार्ड डीडीएम के द्वारा महिलाओं के द्वारा बनाए गए हस्त निर्मित प्रोडक्ट देखें। इन प्रोडक्ट में साबुन, ज्वेलरी, अगरबत्ती आदि प्रोडक्ट महिलाओं के द्वारा सभी के सामने बनाए गए महिलाओं के द्वारा इन प्रोडक्ट को आमंत्रित अतिथियों को उपहार स्वरूप भेंट किया।
कार्यक्रम में राजीविका ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर सीता नागर एरिया कॉर्डिनेटर बिंदु धाकड़ आरपी नारायण कुंवर कैलाश चंद्र चितौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक रवि गौतम संकल्प शर्मा शीतल ट्रेलर गणेश त्रिपाठी शिखा सोनी आदि उपस्थित रहे।
नाबार्ड से आए अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाएं राजीविका के माध्यम से आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रही हैं एवं वर्तमान में राजीविका का कार्य सराहनीय है।