Invalid slider ID or alias.

बाड़मेर- भांकरोटा जैसा एक ओर हादसा… केमिकल भरे टैंकर ने निजी बस को मारी टक्कर, बालोतरा के तीन लोगों की मौत।

 

वीरधरा न्यूज़।बाड़मेर@ डेस्क।

बाड़मेर।गुजरात के सुंईगांव में बाड़मेर की तरफ जा रही एक निजी बस और केमिकल से भरे टैंकर के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के आगे का हिस्सा पिचक गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 गंभीर घायल हो गए। जयपुर के भांकरोटा की तरह ही गलत साइड से आकर टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। टैंकर खतरनाक केमिकल से भरा हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि ब्लास्ट नहीं हुआ। इससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद 3 घंटे तक 3 बड़ी क्रेन की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला गया।
बस में फंसे लोगों की चीखें 2 किमी दूर तक सुनाई थी। जामनगर से निजी बस बाड़मेर-बीकानेर जा रही थी। बुधवार की अलसुबह केमिकल से भरे टैंकर से निजी बस की टक्कर हो गई। आगे के हिस्से से टकराए टैंकर की वजह से बस का अगला हिस्सा पिचक गया। बस के केबिन में बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए। हादसे के बाद बस पलटी खा गई। हादसे के बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को थराद, सुईगांव, पालनपुर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
हादसे में 32 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र हनुमानराम जाट निवासी खट्‌टू पचपदरा जिला बालोतरा, 30 वर्षीय पूनमाराम पुत्र भोमाराम जाट निवासी खट्‌टू पचपदरा जिला बालोतरा ओर 45 वर्षीय लिखमाराम पुत्र जूंझाराम जाट निवासी खरंटिया बायतु जिला बालोतरा की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सुईगांव, भाभर व थराद पुलिस मौके पर पहुंची। गाड़ियों में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया।
हादसे से पहले की घटना की बात करें तो बनासकांठा जिले के सुईगांव तालुका के सोनेथ गांव के पास गलत साइड से आ रहा एक टैंकर जामनगर से राजस्थान जा रही एक लग्जरी बस से टकरा गया। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आधी रात को धमाका सुनकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार और मातम का माहौल हो गया। यह हादसा इतना भयानक था कि बस में यात्री सो रहे थे, अचानक हुए हादसे ने झकझोर दिया। लग्जरी बस और टैंकर को अलग करने के लिए 3 क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ा।

Don`t copy text!