वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिले की राशमी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो से 4 क्विटल 40 किलो 695 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में थानाधिकारी राशमी श्यामराज सिंह व पुलिस जाब्ता हैड कानि.गोपाल लाल, कानि. रमेश विश्नोई, विनोद कुमार, दिनेश सिहाग, चतरदान, दीपक कुमार व राकेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के गांव लसाडिया कला की सरहद में नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान पहुँना की तरफ से एक स्कॉपियो आती हुई नजर आई जिसको पास आने पर हाथ का ईशारा किया जाकर रुकवाने का प्रयास किया गया, मगर स्र्कोपियो चालक द्वारा नाकाबन्दी स्थल से तेज गती से गंगापुर की तरफ भगा ले गया। पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त वाहन का पिछा किया जाकर लसाडिया कला गांव में पहुँच उक्त वाहन के आगे सरकारी वाहन लगा रास्ता बन्द किया गया। स्कोर्पियो चालक द्वारा अपने वाहन को वापस घुमा भगाने का प्रयास किया जिससे स्र्कोपियो गाडी बरसाती नाले में गिर कर पलटी खा जाने से उक्त वाहन में से दो व्यक्ति उतर कर अंधेरे का फायदा उठा कर जंगलो की तरफ भाग गए। उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो उक्त स्र्कोपियो वाहन में 23 प्लास्टिक के कट्टे में कुल 440 किलो 695 ग्राम अवैध अफिम डोडा चुरा होना पाया गया। जो उक्त वाहन में भरे अफिम डोडा चुरा व स्कॉपियो को जब्त किया गया। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना राशमी के कानि. विनोद कुमार व दीपक कुमार का विशेष योगदान रहा।