Invalid slider ID or alias.

सिरोही-अमृत आहार योजना का आंगनवाड़ी केंद्र पर शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

माउंटआबू। बच्चों का स्वास्थ्य, राजस्थान सरकार की प्रथम प्राथमिकता है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार बच्चों के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। इसमें प्रमुख है अमृत आहार योजना जिसकी शुरुआत हाल ही में हुई है। राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर अमृत आहार योजना का शुभारंभ हुआ। जिसमें दूध एवं पौष्टिक आहार, नमकीन मुरमुरा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभ की गई है। गुरुवार को कुम्हारवाड़ा आंगनवाड़ी केंद्र पर दूध एवं पौष्टिक मुरमुरा बच्चों को दिया गया। जो सप्ताह में तीन दिन दिया जाएगा। सभी ने राजस्थान सरकार की इस पहल का स्वागत किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने वितरण कर शुभारंभ किया। बालक बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक दूध एवं पौष्टिक आहार ग्रहण किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता पेशवानी ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

Don`t copy text!