वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड (सिरोही)। अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष महेन्द्र धवल ने अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा युवा महासभा का राजस्थान प्रदेश महिला के अध्यक्ष पद पर आबूरोड निवासी सुलोचना परमार को नियुक्त किया नियुक्ति के बाद परमार को सोशल मीडिया एवं कई संगठनों द्वारा बनाई का तांता लगा हुआ है।